#Jind #Safidon #KhedaKhemawati #Pond #Drowned
Jind के Safidonउपमंडल केKheda Khemawati Village में CIA Team को देखकर Pond में कूदे युवकों में से एक की डूबने से हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। देर रात को पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों द्वारा Hostage बनाए गए साथी पुलिस कर्मी को छुड़ा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी भी की।